Menu Close

छत्तीसगढ : कंटेनर वाहन में तस्करी करते हु्ए २ धर्मांध पकडे गए, ठसाठस भरे थे ७५ गाेवंश

कांकेर – कांकेर व राजनांदगांव की सीमा से १३ किमी दूर महाराष्ट्र के सावर गांव चेक पोस्ट पर पुलिस ने कंटेनर वाहन से तस्करी कर ले जातीं ७५ गायें बरामद की हैं। मौके पर मौजूद भीड़ बेसुध गायों को देख भडक गई और चालक-परिचालक की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग निकला।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को एक बड़े वाहन में गायों की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सावर चेक पोस्ट पर कंटेनर वाहन (एपी-१६ टीवी-०२३२) को रोककर तलाशी ली तो उसमें ठसाठस गायें भरी थी। इस बीच आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए।

कई गायों को बेहोश देख लोग भड़क गए और चालक शाहिद पठान व परिचालक शहाबुद्दीन कल्लू की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच एक आरोपी भाग निकला। सावर में पदस्थ एएसआई दिलीप मेश्राम ने बताया कि गर्मी व भूख से कई गायें बेसुध हो गई थीं। सभी को स्थानीय गो-सेवकों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि गायें भोपाल व बालाघाट से जुटाकर आंध्रप्रदेश के बड़चिचोली ले जा रहे थे।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *