Menu Close

हिन्दुओं की मांगें केवल ‘हिन्दू राष्ट्र’ में ही पूरी होंगी – श्री. गुरुप्रसाद, कर्नाटक राज्य समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

गोवा में संपन्न होनेवाले ‘छटवे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ के उपलक्ष्य में हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) में पत्रकार परिषद का आयोजन

हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) : १४ से १७ जून इस कालावधी में संपन्न होनेवाले ‘छटवे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ की जानकारी देने हेतु ८ जून को यहां के पत्रिकाभवन में पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी। उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद ने अपने वक्तव्य में ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘केंद्र में हिन्दूत्वनिष्ठ सरकार होते हुए भी हिन्दुओं की अनेक मांगे पूरी नहीं की जाती। काश्मिरी हिन्दुओं का पुनर्वसन, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माणकार्य इस प्रकार की अनेक मांगे अधूरी ही हैं। ये मांगे केवल हिन्दू राष्ट्र में ही पूरी हो सकती है। उसके लिए रामराज्य के समान ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना आवश्यक है !’

बाईं ओर से कु. नागमणी आचार, श्री. शांतण्ण कडिवाळ, पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए श्री. गुरुप्रसाद तथा श्री. व्यंकटरमण नायक

श्री. गुरुप्रसाद ने आगे ऐसा भी कहा कि, ‘पिछली ५ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में सभी हिन्दूत्वनिष्ठ संघटनोंद्वारा किये गए निर्धारण के अनुसार समान कृती कार्यक्रमों का अवलोकन तथा उसे गति प्राप्त होने के लिए निश्चय किया जाएगा !’

इस पत्रकार परिषद के लिए सनातन संस्था की कु. नागमणी आचार, विश्व हिन्दू परिषद के कर्नाटक उत्तर विभाग के उपाध्यक्ष तथा कनकदास शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री. शांतण्ण कडिवाळ तथा हिन्दू जनजागृति समिति के धारवाड तथा गदग जिला समन्वयक श्री. व्यंकटरमण नायक भी उपस्थित थे।

कु. नागमणी आचार ने अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के पश्चात १९ से २१ जून इस कालावधी में संपन्न होनेवाले ‘हिन्दू राष्ट्र संघटक प्रशिक्षण अधिवेशन’ की जानकारी प्रस्तुत की।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *