भोपाल में हमीदिया अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान कुछ शिलालेख निकले हैं जिन्हें मुस्लिम समुदाय से सम्बन्धित बता उस जगह को अपना धार्मिक स्थल बता रहें है। इसके ठीक सामने मंदिर है. जहां पर सुबह-शाम पूजा-अर्चना की जाती है। सोमवार को प्रशासन ने धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर हटवा दिया था।
वहीं दुसरी ओर मुस्लिम लोग एकत्रित होकर वहां माइक लगाकर जबरन नमाज पढने लगे। और इस जगह पर अपने समुदाय का दावा कर रहे है। दूसरी और हिन्दू समुदाय के लोग ने भी एकत्रित होकर अपने शिव मंदिर में महा आरती का आयोजन करने लगे तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया, और वहां से हटा दिया।
हमीदिया अस्पताल और पीरगेट चौराहे पर देर रात तक करीब तीन घंटे तक तनाव के हालात बने रहे। उग्र भीड़ ने मारपीट, हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी भी की। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस मे आंसू गैस के गोले चलाए और बाद में लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। हंगामे के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ दर्जनभर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पथराव में पुलिस के कई जवानों के घायल होने की खबर है।
स्त्रोत : वेबदुनिया