Menu Close

अमेरिका : हॉस्टन एवं टेक्सासके ‘उडिपी कैफे‘ उपाहारगृहद्वारा भगवान श्रीकृष्णका विडंबन !

कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

टेक्सास (अमेरिका) – हॉस्टन एवं टेक्सासके ‘उडिपी कैफे’ उपाहारगृह’में अपने मेनूपर भगवान श्रीकृष्णका छायाचित्र छापनेकी बात एक धर्माभिमानीके ध्यानमें आई । उसने इस उपाहारगृहके मालिक सतीश रावसे संपर्क कर उन्हें इस विडंबनके संदर्भमें कल्पना देते हुए कहा कि यदि इस पद्धतिसे मेनू कार्डपर देवी-देवताओंका छायाचित्र छापा गया, तो उसपर अन्नके कण उडकर देवी-देवताओंका विडंबन होता है । साथ ही ये मेनू संभालते समय वे खराब होकर देवी-देवताओंके छायाचित्र बदसूरत होते हैं; परंतु सतीश रावने कुछ भी न सुनते हुए बताया कि अनेक स्थानोंपर अधिक पद्धतिसे विडंबन होता है । उन स्थानोंकी जानकारी देनेकी विनति करनेपर वे कुछ भी नहीं बोले ।

धर्माभिमानी ‘उडिपी कैफे’के पतेपर पत्र लिखकर,
दूरध्वनि कर एवं इमेलद्वारा निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं ।

संंपर्क : सतीश राव, उडिपी कैफे, ३५, रिचर्डसन हाईटस् वीलेज,
रिचर्डसन टेक्सास ७५०८०

दू.क्र. : ४६९-३३०-१६००, इमेल : [email protected]

धर्माभिमानियोंने यह बात धर्माभिमानी हिन्दुओंतक पहुंचाई । उन्होंने सतीश रावको इमेल कर विडंबनकी कल्पना दी एवं मेनूसे भगवान श्रीकृष्णका छायाचित्र हटानेकी विनति की । सतीश रावने इस पत्रपर ध्यान नहीं दिया ।

भगवान श्रीकृष्ण के चित्रका उपयोग किया गया मेनूकार्ड


स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *