पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में रहने वाले ३ नागरिक १०० बच्चों के बाप हैं। ये खुलासा पाकिस्तान में १९ वर्ष बाद जनसंख्या के लिए हो रहे सर्वेक्षण में सामने आया है। इनमें दो व्यक्ति आपस में भाई हैं जिनमें से एक की उम्र ७० वर्ष से अधिक हैं। दूसरे भाई की उम्र ५७ वर्ष है।
पहले भाई की हैं तीन बीवी और २२ बच्चे
एएफपी के अनुसार, उत्तरी वजीरीस्तान के कबाली जिले में रहने वाले ७० वर्ष के मस्तान वजीर खान की तीन शादियां हुई है और इनके २२ बच्चे हैं। बर्तन बेचने का कारोबार करने वाले खान ने कहा कि, उनके नातियों की संख्या इससे ज्यादा है।
खान के १५ भाईयों में शुमार गुलजार खान के भी तीन बीवी और ३६ बच्चे हैं। फैमिली प्लानिंग पर गुलजार ने कहा कि, इस्लाम में इसका निषेध है। जब अल्लाह ने संसार को बनाया है तो मैं क्यों किसी को जन्म न दूं ?
वहीं क्वेटा के रहने वाले जान मुहम्मद के ३८ बच्चे हैं और इनका टार्गेट १०० बच्चे पैदा करने का है, जिसके लिए वो चौथी बीवी को ढूंढ रहे हैं। इसके लिए कोई महिला राजी नहीं हुई है, परंतु उनकी कोशिश खत्म नहीं हुई है। जान ने कहा कि, जितने मुसलमान पैदा होंगे, उससे इसके दुशमन डरेंगे। मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए।
हालांकि महिलाओं को भी परिवार नियोजन करने का अधिकार नहीं है। अगर कोई महिला ऐसा करने की कोशिश करती है तो उसका पति ही सबसे पहले विरोध करता है।
परिवार नियोजन नहीं होने से विशेषज्ञों में हैं चिंता
पूरे पाकिस्तान में नागरिकों द्वारा परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग नहीं होने से इस मामले पर काम कर रहे विशेषज्ञों में काफी चिंता है। १० वर्षों में पहली बार किए जा रहे इस जनसंख्या सर्वेक्षण में ज्यादातर कबिलाई इलाकों में ऐसे कई लोग पाएं गए हैं जिनके १० से अधिक बच्चे हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला