मार्गशीर्ष शु. ११, कलियुग वर्ष ५११४
आधुनिक समयके अनुसार मराठी ‘सनातन पंचांग-२०१३’ एन्ड्रॉइड प्रणालीके स्वरूपमें उपलब्ध किया गया । तत्पश्चात केवल १२ दिनोंमें ही ९ सहस्र ५०० पंचांग डाउनलोड किए गए हैं । इस पंचागको डाउनलोड करनेवालोंने ५ में से औसतन ४.७ मानांकन दिया है । जालस्थलपर प्रतिक्रिया अंकित करनेवाले ८३ में से ७१ जनोंने उसे पंचतारांकित कहकर मानांकन दिया है ।
लोकप्रिय नई एप्लिकेशनकी सूचिमें १०३ वां स्थान प्राप्त !
गुगल संकेतस्थलपर लाखों एन्ड्रौइड एप्लिकेशन उपलब्ध हैं । उसमें निरंतर नवीन एप्लीकेशनमें वृद्धि होती है । इन नई एप्लीकेशनमें जिनका अधिक मात्रामें डाऊनलोड होता हैं, उन्हें भी मानांकन दिया जाता हैं । ‘एन्ड्रॉइड सनातन पंचांग’को `सर्वाधिक मानांकित नए एप्लीकेशनकी सूचि’में स्थान प्राप्त हुआ है । इस सूचिमें २२ दिसंबर २०१२ को ‘एन्ड्रॉइड सनातन पंचांग’ ४८० में से १०३ क्रमांकपर था ।
मराठी ‘एन्ड्रॉइड सनातन पंचांग’को प्राप्त प्रतिसाद देखकर शीघ्र ही अंग्रेजी भाषामें भी ‘एन्ड्रॉइड सनातन पंचांग’ प्रकाशित किया जाएगा ! आप निम्न लिंकपर ‘एन्ड्रॉइड सनातन पंचांग-२०१३’ ‘डाउनलोड’ कर सकते हैं !
https://play.google.com/stor/apps/details?id=com.sanatan.panchang
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात