पुणे में षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के उपलक्ष्य में पत्रकार परिषद
पुणे : हिन्दू संगठन एवं राष्ट्रीयत्व को प्राधान्य देकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ का उद्घोष करने हेतु गोवा के रामनाथी में षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया है । आज भारत में बहुसंख्यकों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है । अब प्राधान्य किसे देना है, देश के टुकडे होने की इच्छा रखनेवाले लोगों को अथवा भारत की गौरवशाली परंपरा को माननेवाले देशप्रेमियों को, यह निश्चित करने का समय आ गया है । जिस प्रकार इस्लामी आतंकवाद के कारण कश्मीरी हिन्दुओं को विस्थापित होना पडा, वैसी परिस्थिति आज केरल, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी उत्पन्न हो गई है । ऐसे समय हिन्दू अधिवेशन के माध्यम से सनातन धर्म का जागरण होकर राष्ट्रविरोधी आवाज को प्रत्युत्तर दिया जाएगा । ‘युथ फॉर पनून कश्मीर’ के अध्यक्ष श्री. राहुल कौल ने ऐसा प्रतिपादित किया । गोवा में १४ से १७ जून की कालावधि में होनेवाले षष्ठ अखिल भारतीय ह्रिन्दू अधिवेशन की जानकारी देने हेतु १२ जून को यहां के पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद के अवसर पर वे बोल रहे थे ।
इस अवसर पर हिन्दूभूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड, गोरक्षक श्री. संजीबकुमार बसू, गार्गी सेवा फौंडेशन के श्री. विजय गावडे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले, सनातन संस्था के श्री. चंद्रशेखर तांदळे उपस्थित थे । श्री. पराग गोखले ने अधिवेशन का उद्देश्य, स्वरूप, व्याप्त, सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ तथा पिछले अधिवेशन की फलनिष्पत्ति के विषय में अवगत कराया । श्री. चंद्रशेखर तांदळे ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया । इस अवसर पर विविध समाचारपत्र एवं समाचारवाहिनयों के १५ प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
भारत में ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है ! – हिन्दूभूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड
धर्म के नाम पर भारत का विभाजन हुआ; परंतु आज भी भारतभूमि ‘हिन्दू राष्ट्र’ के रूप में घोषित नहीं हुई है । केंद्र में भाजपा की सरकार आकर भी अयोध्या में राममंदिर की स्थापना नहीं हुई । साधु-संत पर किए जानेवाले आरोप, उनका हो रहा छल, गोहत्या, लव जिहाद आदि विषयों पर ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना ही एकमात्र विकल्प है । भारत में ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है !
‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ का सीधा प्रक्षेपण अपने फेसबुक खाते से शेयर कर धर्मकार्य में सम्मिलित हो !
‘हिन्दू राष्ट्र’ की अवधारणा को बल देने हेतु गोवा में इस वर्ष भी १४ से १७ जून २०१७ की कालावधि में श्री रामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवा में ‘षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ आयोजित किया गया है । इस अधिवेशन में भारत के २१ राज्यों के साथ नेपाल, श्रीलंका एवं बांग्लादेश के १५० से अधिक हिन्दू संगठन के ४०० से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इस अधिवेशन का लाभ अधिकाधिक हिन्दुओं को हो, इसलिए इस अधिवेशन का सीधा प्रसारण हिन्दू जनजागृति समिति के Hindu Adhiveshan फेसबुक पान से प्रसारित किया जाएगा ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात