जयपुर : राजस्थान के टोंक में सोमवार रात भर जिला प्रशासन की ओर से अवैध बूचडखानों के विरुध्द कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के विधायक अजीत मेहता भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अवैध रुप से छह बूचडखाने संचालित हो रहे थे। जिनके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इन संचालकों ने अवैध रुप से गोदाम भी यहां बना लिए है। जब कार्रवाई की गई तो पशुओं को काटा जा रहा था। मौके से अधिकारियोंने छह ट्रकों को भी जब्त किया। आरोप है कि, इन ट्रकों में ही भरकर जानवरों को चोरी छिपे यहां लाया जाता था। क्षेत्रीय विधायक मेहता इस क्षेत्र में एक समारोह में सम्मलित होने आए थे।
परंतु जब वह यहां पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में बदबू फैली हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम व अन्य पुलिस अधिकारियों से की। जिसके बाद इन बूचडखानों पर कार्रवाई कर इन्हें सील किया गया। साथ ही यहां से मुक्त कराए गए पशुओं को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है।
स्रोत : अमर उजाला