Menu Close

अकोला एवं नंदुरबार में छठे अखिल भारतीय अधिवेशन के उपलक्ष्य में पत्रकार परिषद !

छठा अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन !

अकोला एवं नंदुरबार (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गोवा में १४ से १७ जून की अवधि में आयोजित छठे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के उपलक्ष्य में अकोला एवं नंदुरबार में पत्रकार परिषद ली गई।

अकोला के सेंटर प्लाजा में आयोजित पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर, सनातन की श्रीमती प्रतिभा जडी, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. पप्पू मोरवाल एवं अधिवक श्री. मधुसूदन शर्मा उपस्थित थे। हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की आगामी दिशा को सुनिश्‍चित करने हेतु २१ राज्यों में कार्यरत हिन्दुत्वनिष्ठ संघटन इस अधिवेशन में संघटित हो रहे हैं।

हिन्दू संघटनों ने प्रधानता लेकर इस अधिवेशन के माध्यम से जनता तक हिन्दू राष्ट्र के उद्घोष को पहुंचाने का निश्‍चय किया है। अतः सभी दैनिक इस अधिवेशन के समाचारों को अधिकाधिक प्रसिद्धि दें, ऐसा आवाहन किया गया।

अकोला की पत्रकार परिषद में बाईं ओर से श्री. श्रीकांत पिसोळकर, अधिवक्ता श्री. पप्पू मोरवाल, अधिवक्ता श्री. मधुसुदन शर्मा एवं श्रीमती प्रतिभा जडी

नंदुरबार

नंदुरबार की पत्रकार परिषद में श्रीमती भावना कदम, डॉ. नरेंद्र पाटील एवं शिवहिंदुस्थान प्रतिष्ठान के श्री. नरेंद्र तांबोळी

इस पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र पाटिल ने पत्रकारों से कहा, ‘विगत ५ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनों में सुनिश्‍चित किए जाने के अनुसार नंदुरबार जिले में भी प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इस माध्यम से वर्ष २०१५ में पशुवधगृह बंदी हेतु आंदोलन चलाया गया और वह सफल भी रहा। इसके साथ ही गुजरात-मध्य प्रदेश मार्गपर चल रही गो-तस्करी को रोकने में भी सफलता मिली। नंदुरबार में गणेशोत्सव मंडलों का संघटन किए जाने के कारण मंडलों को आनेवाली समस्याओं का समाधान होकर प्रशासन की ओर से मंडलों की मांगों को स्वीकार कर लिया गया। इस अवधि में स्थानीय संघटनों का संघटन करने हेतु प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया।

इस छठे अधिवेशन के माध्यम से इसी कार्य को अधिक गति प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अधिवेशन में यहां से प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. जितेंद्र राजपूज एवं अन्य मान्यवर सम्मिलित होंगे।

देश विदेश के हिन्दू संघटनों के पदाधिकारी संघटित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु सामूहिक क्रियान्वयन आरेखन के अंतर्गत पूरे वर्ष में लेने योग्य उपक्रम एवं आंदोलन की अगली दिशा को सुनिश्‍चित करनेवाले हैं !

इस पत्रकार परिषद में शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के प्रतिष्ठान के श्री. नरेंद्र तांबोळी एवं सनातन की श्रीमती भावना कदम उपस्थित थीं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *