१४ जून को अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के सायं के सत्र में मान्यवरों द्वारा किया गया मार्गदर्शन
रामनाथी (गोवा) : सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने अधिवेशन के प्रथम दिन के द्वितीय सत्र में हिन्दुआें को भारत में हिन्दुत्वनिष्ठ शासन आने पर भ्रम हुआ कि देश में हिन्दू राष्ट्र आ गया । संसद के जनप्रतिनिधियों पर ही गंभीर आरोप हैं, उनसे न्याय की अपेक्षा नहीं कर सकते । वर्तमान सरकार के संकुचित दृष्टिकोण के कारण न तो राममंदिर की स्थापना हो पाई और न गो-हत्या पर प्रतिबंध लग पाया । भ्रष्टाचार, हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्या, हिदुत्वनिष्ठों का दमन अभी भी जारी है । हिन्दुआें पर अन्याय किया, इसलिए हिन्दुआें की आवाज नहीं दबेगी और न ही हिन्दू राष्ट्र-स्थापना का कार्य रुकेगा । कुछ भी हो जाए, हिन्दू राष्ट्र अवश्य आएगा, यह निश्चित है ! हिन्दुआें के हित में बोलते समय कितना भी विरोध हो, हम पीछे नहीं हटेंगे । वर्तमान भ्रष्ट और अनैतिक समाजव्यवस्था हटाने के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ कार्य करेंगे । पनून कश्मीर लाखों कश्मीरी हिन्दुआें की मांग है और वह लिए बिना हम हिन्दू शांत नहीं बैठेंगे । यह देवताआें और संतों की भूमि है । छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता की घोषणा देते हुए वर्ष २०२३ में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अवश्य करेंगे ।