रामनाथी (गोवा) – देश में बढती जिहादी आतंकवादी गतीविधीयां, धर्मांधों द्वारा किए जानेवाले दंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढती समस्या, इन सभी से हिन्दुआें की रक्षा करने का निर्धार हिन्दुत्वनिष्ठों ने किया। श्री रामनाथी देवस्थान के बेताळ सभागृह में १४ जून को हुए ‘जिहादी आतंकवादियों से हिन्दुआें की रक्षा’ इस चर्चासत्र में हिन्दुत्वनिष्ठों ने जिहादी आतंकवाद की दाहकता के विषय में उपस्थितों को अवगत कराया ।
इस समय मध्यप्रदेश के अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के श्री. जीतेन्द्र ठाकुर, झारखंड के ‘तरुण हिन्दू’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नील माधव दास, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी., ओडिशा के भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री. मुरली मनोहर शर्मा एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर ने उद्बोधनसत्र में सहभाग लेकर उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों का उद्बोधन किया ।