१४ जून को अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के प्रथम दिवस ‘जिहादी आतंकवाद से हिन्दुआें की रक्षा !’ इस सायं के सत्र में मान्यवरों द्वारा किया गया मार्गदर्शन
हिन्दू विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी. कर्नाटक राज्य में चल रहीं जिहादी कार्यवाहियां तथा हिन्दुआें के सामने की समस्या, इस विषय पर बोले कि,
१. जिहाद करने के अनेक प्रकार हैं । उसमें लव जिहाद बडी समस्या है । केरल में तटवर्तीय क्षेत्र की अनेक युवतियां लापता हैं । उसके पीछे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है । उसके लिए अरब देशों से धन दिया जाता है ।
२. वर्तमान अभिभावकों को अपने बच्चों के भ्रमणभाष, फेसबुक और अन्य सामाजिक जालस्थलों के खाते देखने चाहिए । यह देखने में आया है कि अनेक लडकियों को लव जिहाद में फंसाया गया है । इस पृष्ठभूमि पर वर्तमान महाविद्यालयों में लव जिहाद के संबंध में जागृत किया जा रहा है । अनेक युवतियों को न्यायालय के आदेश की सहायता से उससे बचने हेतु समझाया जा रहा है ।
३. कर्नाटक में प्रतिदिन हिन्दू कार्यकर्ताआें की हत्या हो रही है । आतंकवादी संगठन सिमी ने केरल राज्य में एक अलग नाम से संगठन बनाया है ।
४. कर्नाटक में आनेवाले २ वर्षों में चुनाव होनेवाले हैं । उसमें हम जो हिन्दूहित में सहायता करेगा, उसे ही चुनेंगे, ऐसा प्रचार करनेवाले हैं ।
५. कर्नाटक और आंध्रप्रदेश इन दोनों राज्यों के सीमा पर स्थित गांवों के मुसलमानों ने पूजा करना, साडी पहनना, ऐसी हिन्दू परंपराएं प्रारंभ की हैं । उन मुसलमानों का निजाम के काल में धर्मपरिवर्तन किया गया था । अब वे घरवापसी करनेवाले हैं तथा हम उनका समर्थन करते हैं ।
६. हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने तक संवैधानिक मार्ग से हमारा संघर्ष चलता ही रहेगा ।
अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी. के परात्पर गुरु डॉ. आठवले और समिति के प्रति कृतज्ञतापर उद्गार !
उक्त मार्गदर्शन करते हुए वे बोले, गत ३ वर्षों से मैं हिन्दू जनजागृति समिति के संपर्क में हूं । उससे पूर्व मैं गत २५ वर्ष कम्युनिस्ट पक्ष में था । वर्तमान में जब कम्युनिस्टों में अंतर्गत चर्चा होती है, तब उनकी अनेक चर्चाआें में मेरा नाम आता है और एक दिन आपकी हत्या की जाएगी, ऐसा भी बोलते हैं । ऐसा होते हुए भी मैं परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के कृपाशीर्वाद और हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में धर्माचरण करता हूं । इसलिए मैं साम्यवादियों की धमकियों का साहस से सामना कर रहा हूं ।