Menu Close

धर्मरक्षा के लिए प्रत्येक को हिन्दू धर्म का प्रवक्ता बनना चाहिए – डॉ. उदय धुरी, प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

छठे हिन्दू अधिवेशन के प्रथम दिन के सायं सत्र में ‘हिन्दू धर्म की वैचारिक रक्षा’ इस उद्बोधन सत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. उदय धुरी द्वारा किया गया प्रतिपादन !

हिंदु जनजागृती समिती के प्रवक्ता वैद्य श्री. उदय धुरी

रामनाथी –  हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने कहा कि आरंभ में समिति की ओर से केवल हिन्दू त्योहारों के संदर्भ में शास्त्र बताने हेतु १-२ प्रवक्ता दूरदर्शन-वाहिनियों पर जाते थे; परंतु आगे चलकर धर्म पर हो रहे प्रत्येक आघात के विरुद्ध बोलने के लिए परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के मार्गदर्शन अनुसार प्रवक्ताओं का एक समूह बना । उनके २ प्रशिक्षण शिविर बने । इसमें तैयार हुए ४० प्रवक्ताओं ने १०० से अधिक कार्यक्रमों में हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व किया है । अतः प्रवक्ताओं की समाचार-वाहिनियों के पत्रकारों तथा निवेदकों से हमारे संबंध स्थापित हुए । प्रवक्ताओं की अध्ययनशील वृत्ति से समाचार-वाहिनियों में समिति के प्रति एक आदर उत्पन्न हुआ है । साथ ही यह कार्यक्रम देखनेवाले राजनीतिक पक्षों के प्रतिनिधियों से निकटता बढी । इसके लाभस्वरूप जनांदोलन शासन तक पहुंचने में सहायता मिली । प्रवक्ताओं का अध्ययन देखकर कुछ व्यााख्यानमालाओं में हिन्दूविरोधी पंथियों के खंडन हेतु उसका लाभ हुआ । इसलिए प्रत्येक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ताओं को धर्मरक्षा हेतु हिन्दू धर्म का प्रवक्ता बनने का प्रयास करना चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *