रामनाथी (गोवा) – यहां हो रहे छठे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में ‘हिन्दू धर्म की वैचारिक आक्रमणों से रक्षा !’ इस उद्बोधन सत्र में तेलुगु वाहिनी के संपादक श्री. भरतकुमार शर्माजी ने कहा कि, हिन्दुओं को अपने हिन्दुत्व का गर्व होना चाहिए । हमें वेद, उपनिषद तथा योगासनों का गर्व प्रतीत होना चाहिए । हमारे अंदर प्रसारमाध्यमों में हिन्दू धर्म का योग्य पक्ष प्रस्तुत करने की क्षमता होनी चाहिए । इससे ही हम हिन्दू राष्ट्र के विषय में प्रभावी जागृति उत्पन्न कर सकते हैं । हमारे २ तेलुुगू एवं १ कन्नड, ऐसी तीनों समाचार-वाहिनियों का उपयोग हिन्दू राष्ट्र के प्रत्येक कार्य के लिए होना चाहिए । मैं ऐसी घोषणा करता हूं ।