Menu Close

जम्मू-कश्मीर के महिला की प्रधानमंत्री मोदी से अपील, यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं !

जम्मू-कश्मीर में महिलाआें के साथ छेड़छाड़ करने और उनका पीछा करने का एक मुद्दा सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक औरत अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बता रही है।

https://youtu.be/SJSHY4xQQZ0?t=17

ये है मामला

बिमला रानी जम्मू-कश्मीर के रजौरी की रहनेवाली हैं। दो बच्चों की मां बिमला के पति सेना में हैं। इन्होंने एक वीडियों में अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर का रहनेवाला नदीम अहमद पिछले ३ साल से उन्होंने परेशान कर रहा है। उनका पीछा करता है। उन्होंने कहा कि नदीम अहमद ने १ साल पहले उनके घर आकर आक्रमण किया था। हमनें उसे पकड़ कर बांधा और पुलिस को पकड़वाया। इसके बाद पुलिस ने हमारे बीच सुलह करवाई।

उन्होंने कहा कि हमने उसके घरवालों से शिकायत भी की, किंतु इसके बावजूद भी वो नहीं माना। उसने ९ जून को जमौला ब्रिज पर जाकर मेरी कार तौड दी और मेरी ‘इज्जत लूटने’ की कोशिश की !

उनका कहना है कि वह उसकी शिकायत लेकर एसएचओ के पास भी गईं, किंतु उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उसके बाद में एसएसपी रजौरी के पास गई, किंतु उन्होंने भी मेरी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि एसएचओ को एक पत्र भी लिखा, किंतु अभी तक एफआयआर नहीं दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि वहां पर उनसे ऐसे-ऐसे सवाल पूछें गए कि वह उनके जबाव भी नहीं दे पाई।

मोदीजी से अपील

उनका कहना कि उनके इस वीडियो से वह अपनी बात मोदीजी और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तक पहुंचे, ताकि उन्हें पता चल सके की जम्मू-कश्मीर में महिलाएं सुरिक्षत नहीं है और वह कुछ मदद कर सके। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती खुद एक औरत है तो वो मेरी परेशानी समझेंगी !

पुलिस का बयान

वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि बिमला देवी की शिकायत के बाद एफआयआर दर्ज कर ली गई थी। एफआयआर नंबर २५१/२०१७ में आरोपी के खिलाफ धारा ३४१, ३२३, ३५४, ५०६ के तहत केस दर्ज किया गया था। फिलहाल उसकी खोज जारी है और जल्द ही गिरप्तार कर लिया जाएगा।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *