Menu Close

केंद्रशासन को ‘हिन्दू राष्ट्र’ और ‘पनून कश्मीर’ को मान्यता देनी ही पडेगी ! – श्री. राहुल कौल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ फॉर पनून कश्मीर

श्री. राहुल कौल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ फॉर पनून कश्मीर

विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी (गोवा) : वर्ष २०१६ में संपन्न हुए अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में निश्‍चित कार्यक्रमानुसार गत एक वर्ष में ‘एक भारत अभियान’ यह देशव्यापी अभियान सफलता से कार्यान्वित किया गया । उसके अंतर्गत ६० विशाल सभाआें में कश्मीरी हिन्दुआें के विस्थापन के विषय पर चर्चा की गई । इस कार्य में १३७ संगठन जुड गए । यह अभियान सफल करने पर हमें लगता है कि, एक भारत अभियान अब प्रत्येक हिन्दू के घर से आरंभ होना चाहिए । उसके उपरांत उसकी व्याप्ति गली, प्रांत, जिला, राज्य इस प्रकार बढाते ले जाना चाहिए । इससे जिहादी आतंकवादियों का मनोबल टूटकर देशभर में स्थान-स्थान पर निर्माण हो रही कश्मीरसदृश स्थिति रोकी जा सकती है । ‘पनून कश्मीर’(अपना कश्मीर) की स्थापना ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ का प्रारंभ होगा । पिछले पूरे वर्ष चलाए गए अभियान के कारण हिन्दुआें के जनमत का ध्वनि केंद्रशासन तक पहुंचा है । इसलिए केंद्रशासन को ‘हिन्दू राष्ट्र’ एवं ‘पनून कश्मीर’ को मान्यता देनी ही पडेगी । ऐसा प्रतिपादन यूथ फॉर पनून कश्मीर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. राहुल कौल ने किया । वे  ‘कश्मीरी हिन्दुआें का पुनर्वसन’ इस उद्बोधन सत्र में बोल रहे थे ।

उन्होने आगे कहां कि, विगत ७०० वर्षों में कश्मीर से हिन्दुआें को ७ बार निकाला गया; फिर भी हम गर्व से कहते है कि हम हिन्दू हैं ! आज देश के हिन्दू हमें ‘हम सब कश्मीरी हिन्दुआें के साथ है’, ऐसा आश्‍वासन देते हैं । इसका सर्व श्रेय हिन्दू जनजागृति समिति का है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *