Menu Close

मंदिरों का सरकारीकरण रोकने के लिए जन-आंंदोलन करना चाहिए ! – अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी (गोवा) – हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने ‘मंदिर सरकारीकरण के विरुद्ध हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने किया कार्य’ इस विषय पर अपने अनुभव उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को बताए ।

उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार ने, ‘मंदिरों में न्यासी भ्रष्टाचार करते हैं’, यह कहकर ५ बडे मंदिरों का अधिग्रहण किया । ऐसा करने पर भी मंदिरों के धन की लूट नहीं रुकी । शासन अधिग्रहीत मंदिर भ्रष्टाचार और लूट के केंद्र बन गए हैं । ‘मंदिर, हिन्दुआें के लिए ऊर्जा के स्रोत हैं’, यह धर्मशिक्षा ही हिन्दुआें को नहीं मिली । अधिग्रहित मंदिरों की वास्तविक स्थिति सामने लाने के लिए सूचना के अधिकार का उपयोग कर, अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई । इसलिए संबंधित मंदिरों के अधिकारियों पर दबाव बना है । उन मंदिरों में होनेवाला भ्रष्टाचार जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक जन-आंदोलन करना चाहिए । ऐसा करने से मंदिरों में अर्पित धन का दुरुपयोग करनेवालों में भय उत्पन्न होगा और लूट रुकेगी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *