श्री विद्याधिराज सभागृह (रामनाथी) : बंगाल के हिन्दुआेंकी स्थिती के विषय में उपस्थित हिनदुआेंको मार्गदर्शन करते हुए षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में डॉ. शिवनारायण सेन ने कहां कि, २० वर्ष पहले हिन्दू राष्ट्र और हिन्दू धर्म के पक्ष में बोलने का साहस कोई नहीं करता था । आज हमने संगठन किया है, इसलिए बोलने का साहस होता है । विश्व में केवल हिन्दू धर्म सत्य, धैर्य, दया, क्षमा और शांति की शिक्षा देता है । यही धर्म विश्व के सब प्राणियों के हित का विचार करता है । बांग्लादेश में प्रतिदिन वहां के हिन्दुआें पर अन्याय और महिलाआें पर अत्याचार हो रहे हैं । वहां के सब हिन्दू मंदिर तोड दिए गए हैं । यह सब आघात प्रत्यक्ष भगवान और धर्म पर हो रहा है । इन सब समस्याआें का एक ही समाधान है, हिन्दू राष्ट्र ।
हिन्दुआें पर होनेवाले आघात रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – डॉ. शिवनारायण सेन, बंगाल
Tags : Hindu AdhiveshanHindu Janajagruti SamitiHindu Organisationsमंदिर रक्षाहिन्दुओं की समस्याहिन्दू राष्ट्र