Menu Close

सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध किए हुए कार्य के कारण समाज में जागृति का प्रारंभ ! – अधिवक्ता श्री नीलेश सांगोलकर

अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

श्री विद्याधिराज सभागृह (रामनाथी) : सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध किए हुए कार्य के विषय में अधिवक्ता श्री नीलेश सांगोलकर ने अपना अनुभव बताया । उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय तृतीया के दिन सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध अभियान प्रारंभ किया गया । इससे, समाज में दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध जागृति होने लगी है । दुर्बल और निर्धन वर्गों के लिए चिकित्सालयों में खाट आरक्षित रखने के विषय में चिकित्सालयों, प्रशासन और जनता में जागृति की गई । इससे, संभाजीनगर के धर्मादाय आयुक्त ने कार्यालय के सब अधिकारियों की बैठक लेकर, सीधे चिकित्सालयों में जाकर निरीक्षण किया । इसी प्रकार, पेट्रोल में होनेवाली मिलावट के विषय में निवेदन-पत्र सौंपा गया । परिणामस्वरूप, समाज में सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध जागृति बढ रही है । इस कार्य में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिक संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं और उनका उत्साह बढ रहा है । भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से ही यह अभियान सफल हो रहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *