Menu Close

षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में १६ जून को ‘लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों का निर्मूलन’ इस विषय पर मार्गदर्शन

श्री विद्याधिराज सभागृह (रामनाथी) : षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में १६ जून को ‘लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों का निर्मूलन’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया ।  इस अवसर पर तेलंगाना शिवसेना के राज्यप्रमुख श्री. टी.एन. मुरारी, पुणे के सूचना सेवा समिति के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत वारघडे, कोल्हापुर के उद्योगपति श्री. आनंद पाटील, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अभिजीत देशमुख, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सदस्य अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर और बंगाल के शास्त्रधर्म प्रचार सभा के सचिव डॉ. शिवनारायण सेन उपस्थित थे । इस सत्र का सूत्रसंचालन श्री. सुमीत सागवेकरजी ने किया । इस अवसर पर बडा रामद्वारा के रामस्नेही संत श्री हरिराम शास्त्री और हिन्दूभूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड उपस्थित थे ।

‘लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों का निर्मूलन’ इस उद्बोधन सत्र में वक्ताआें का मार्गदर्शन

१. सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरोध में व्यापक संघर्ष करना अपेक्षित !  श्री. रमेश शिंदे, हिन्दू  जनजागृति समिति

२. भ्रष्ट व्यवस्था के विरोध मे खडे रहकर वैध मार्ग से संघर्ष करना चाहिए ! – श्री. आनंद पाटील, कोल्हापुर

३. तेलंगाना में सर्व पक्षों द्वारा अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण ! – श्री. टी.एन. मुरारी

४. पुणे में ‘सनबर्न फेस्टिवल’ के विरोध में किया आंदोलन श्रीकृष्णकृपा से ही सफल ! – श्री. अभिजीत देशमुख, पुणे

५. सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध किए हुए कार्य के कारण समाज में जागृति का प्रारंभ ! – अधिवक्ता श्री नीलेश सांगोलकर

६. आंदोलन में सूचना के अधिकार का उपयोग लाभदायक ! – श्री चंद्रकांत वारघडे, पुणे

७. हिन्दुआें पर होनेवाले आघात रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए ! – डॉ. शिवनारायण सेन, बंगाल

परम पूज्य परशराम पांडे महाराज के संदेश का वाचन

परम पूज्य परशराम पांडे महाराज ने अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के हिन्दुत्वनिष्ठों के लिए एक संदेश दिया था, जिसका वाचन समिति के कर्नाटक राज्य संयोजक श्री गुरुप्रसाद ने किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *