रामनाथी, गोवा : षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के तृतीय दिन उपस्थित धर्माभिमानियों को संबोधित करते हुए नितीन सोनपल्ली ने कहां कि, हमारा संगठन स्थापित हुआ, तब बडे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने हमारे कार्य में बडी बाधाएं उत्पन्न कीं । पुलिस और प्रशासन के हिन्दूविरोधी आचरण के कारण प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के दिन आयोजित की गई कान्हायात्रा की अनुमति निरस्त की गई । इस समय कार्य कैसे करेें ? अधिवक्ताआें का मार्गदर्शन लेकर अनुमति कैसे ली जाए, इस संबंध में हमें हिन्दू जनजागृति समिति से मार्गदर्शन मिला । सनातन के ग्रंथ में दिए सूत्रों के अनुसार प्रबोधन करने से सोनपुर परिसर के हिन्दुआें का धर्मांतरण रोकने में १०० प्रतिशत सफलता मिली । यह अधिवेशन में आने के कारण संभव हुआ । ग्रंथ पढकर वहां के युवकों ध्यान में आया कि, धर्मांतरण का षडयंंत्र देशभर में चल रहा है ।
सनातन के ग्रंथ में दिए सूत्रों के अनुसार प्रबोधन करने से सोनपुर के हिन्दुआें का धर्मांतरण रोकने में १०० प्रतिशत सफलता मिली ! – नितीन सोनपल्ली, मध्यप्रदेश
Tags : धर्मांतरणसनातन संस्थाहिन्दुओं की सफलताहिन्दुओं की समस्याहिन्दू अधिवेशनहिन्दू जनजागृति समितिहिन्दू राष्ट्र