रामनाथ देवस्थान (गोवा) : राममंदिर सभी के लिए खोलने का निर्णय न्यायालयीन संघर्ष से मिला है । यह निर्णय लेनेवाले न्यायधीशों की पदोन्नति भी रोक दी गई थी । उसके लिए भी न्यायालयीन संघर्ष करने पर न्याय मिला । उत्तरप्रदेश में नवरात्रि के काल में दुर्गापूजा करने पर प्रतिबंध लगाया गया था । उसके विरुद्ध भी न्यायालय में १८ याचिकाएं प्रविष्ट कर पूजा के लिए अनुमति ली गई । इन सभी न्यायालयीन संघर्षों की सफलता लेखनी से संघर्ष करने पर मिली है और उससे बहुत बडा परिवर्तन हो सकता है । एेसा आवाहन अधिवक्ता हरि शंकर जैनने किया । वे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में १६ जून को राष्ट्रप्रेमी हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताआें ने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु किए संघर्ष के अनुभवकथन इस सत्र में बोल रहे थे ।