छठे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का तृतीय दिन में अधिवक्ताआेंका चर्चासत्र
रामनाथ देवस्थान (गोवा) : अधिवक्ता सुरेश कुलकर्णी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, हिन्दू विधिज्ञ परिषद धर्म के पक्ष में खडी रहती है, जिससे धर्मांधों में भय उत्पन्न हुआ है । शासन द्वारा अधिग्रहीत मंदिरों के विरोध में भी न्यायालयीन प्रक्रिया चल रही है, जिससे इस प्रकार मंदिरों में भ्रष्टाचार करनेवालों पर एक प्रकार की रोक लग गई है । सामान्य जनता को समय से न्याय मिलने और धर्मविरोधी गतिविधियां बंद करने के लिए हिन्दू राष्ट्र आवश्यक है ।