छठे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का तृतीय दिन में अधिवक्ताआेंका चर्चासत्र
रामनाथ देवस्थान (गोवा) : अधिवक्ता चेतन मणेरीकर ने अपने उद्बोधन सत्र में कहा कि, धर्मांध हिन्दुआें पर अनेक प्रकार के अत्याचार करते हैं; परंतु पुलिस की जांच का झंझट हिन्दुआें के पीछे लगता है । इस समय निरपराध हिन्दुत्वनिष्ठों साथ अधिवक्ता एकजुट हों । इस समय अधिवक्ता आगे बढकर विविध शासकीय तंत्रों पर वैधानिक मार्ग से उचित दबाव निर्माण करें । स्वतंत्रता से पूर्व के काल में क्रांतिकारियों के साथ वीर सावरकर, लोकमान्य टिळक खडे थे । वही भूमिका आज के अधिवक्ताआें को निभानी होगी ।