Menu Close

ठाणे एवं मुंबईमें अपघातसे पीडितोंको चल प्राथमिक उपचार दलद्वारा सहायता !

धुलीवंदनके उपलक्ष्यमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा प्रशंसनीय उपक्रम 

 

 

छायाचित्रमें

 १. मुंबईमें रंग खेलनेवालोंका प्रबोधन करते समय हिंदु जनजागृति समितिके कार्यकर्ता

 २. ठाणेका प्रथोमपचार पथक 

३. मुंबईमें अपघातसे पीडितोंपर उपचारके समय

४. ठाणेमें पुलिस निरीक्षक श्री. खाडेको निवेदन देते समय समितिकी कार्यकर्ता (महिला कार्यकर्ता) 

 
        ठाणे (महाराष्ट्र), ८ मार्च (वृत्तसंस्था) – होली त्यौहार पारंपरिक प्रथाके अनुसार मनाने तथा धुलीवंदनके उपलक्ष्यमें होनेवाली अनुचित घटनाएं रोकनेके लिए प्रबोधन करनेवाले प्रथमोपचार पथकका आयोजन हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ठाणेके वर्तकनगर, कोलशेत, जागमाता, नौपाडा, कलवा एवं डोंबिवलीमें किया गया था । इस समय `आदर्श होलिकोत्सव’ कैसे मनाएं, होलीमें होनेवाली अनुचित घटनाएं रोकने हेतु समितिद्वारा किए जानेवाले प्रयासोंके विषयमें जानकारी दर्शानेवाले हस्तपत्रकोंका भी वितरण किया गया । भीडके स्थानपर वाहन रोककर उद्घोषणा कर इस विषयपर दृश्य-श्रव्यचक्रिका भी दर्शाई गई । इस अवसरपर वर्तकनगर परिसरमें शास्त्रीनगरमें कृत्रिम एवं रासायनिक रंगोंका उपयोग टालने हेतु युवकोंका प्रबोधन किया गया ।

मुंबई –

मुंबईमें घाटकोपर, भांडूप, मुलुंड, कांदिवली, अंधेरीएवं नई मुंबईमें कोपरखैरणे, वाशी, घणसोली, घणसोली गाव,गोठिवली गांव इन क्षेत्रोंमें समितिके प्रथमोपचार पथकद्वारा जनप्रबोधन एवं दुर्घटनासे पीडितोंपर औषधोपचार किए गए । उपरोक्त क्षेत्रमें होलीके चार दिन पूर्व उद्घोषणा कर, जनप्रबोधन किया गया ।

सहयोग

नई मुंबईमें समाधान क्रिकेट क्लबके श्री. राजेशजी पाटील,श्री. दयानंद पाटील, समाजसेवकश्री. धोंडीराम पाटील, घाटकोपर में वीर बाजीप्रभु मित्र मंडलके श्री. नाना उतेकर, मुलुंड में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके उपविभागप्रमुख श्री. राजेश चव्हाण सभीके अनमोल सहयोगसे समितिके इस उपक्रमके लिए रुग्णयान उपलब्ध हुई ।

विशेष क्षणिकाएं :

  • मुंबईमें श्री. वैâलास जाधव, श्री. धनंजय जाधव एवं अन्य पुलिसद्वारा समितिके कार्यकी प्रशंसा की गई । एक पुलिसने कहा कि आपके इस उपक्रमके कारण हमारे कार्यका बोझा हलका होता है ।
  • धर्माभिमानी श्री. राजेश पोकले इस अभियानमें अपने वाहनके साथ पूरे समय सहभागी हुए ।
  • कोपरखैरणेमें श्री. राजेंद्र बिडवे भी इस अभियानमें सहभागीहुए थे ।

क्षणिका :

  • कोलशेतमें नंदीबाबा मंदिरके समीप ध्वनिक्षेपकपर उच्च स्वरमें गीत लगाए गए थे । ध्वनिप्रदूषणके संदर्भमें उनका प्रबोधन करनेके पश्चात उन्होंने ध्वनिक्षेपकका स्वर अल्प किया ।

अभिमत :

  • सर्वश्री दीपक देशमुख, मंदार सोहोनी, विजय पिसे, विजय खंडाले, ठाणे – हिंदु जनजागृति समिति हिंदुओंमें हिंदु धर्मके विषयमें प्रेम उत्पन्न कर त्यौहार शास्त्रोक्त पद्धतिसे  कैसे मनाते हैं, इस विषयमें उत्तम रीतिसे मार्गदर्शन करती है । इसलिए हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं । यह कार्य अच्छा है । आप ऐसे ही कार्य करते रहें, हम आपको सहयोग देंगे ।
  • श्री. बांदवले, अध्यक्ष, श्री बाजीप्रभु देशपांडे प्रतिष्ठान, मुंबई- आज अयोग्य विचारोंकी होली करना आवश्यक है । ऐसी होली केवल क्रांतिकारियोंद्वारा की गई थी । हिंदु जनजागृति समिति भी आज वही कार्य कर रही है, यह देखकर आनंद हुआ । भविष्यमें बाजीप्रभु देशपांडे बलिदान दिनके उपलक्ष्यमें समितिके साथ कार्यक्रमका नियोजन करेंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *