Menu Close

गायों की हत्‍या पुलिस नहीं रोक पा रही है, तो हिन्दु युवा आगे आएं – व‍िह‍िप

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने युवाओं को त्रिशूल बांटें !

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने युवाओं के लिए त्रिशूल दीक्षांत समारोह का आयोजन कराया जिसमें युवाओं को त्रिशूल बांटे गए। दोनों संगठनों ने बीते सोमवार (१२ जून) को गांधीनगर में लगभग ७५ युवाओं को त्रिशूल दिए। संगठनों का दावा है त्रिशूल बांटने का उद्देश्य गौ-रक्षा और लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई है। विहिंप बीते पांच महीनों से लगातार हर महीने त्रिशूल दीक्षांत समारोह आयोजित करा रहा है। बीते ६ कार्यक्रमों में ७०० त्रिशूल बांटे जा चुके हैं।

विहिंप के महासचिव महादेव देसाई ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा – ‘बीते ढाई सालों में लगभग ४००० त्रिशूल बांटे जा चुके हैं। युवाओं के बीच यह त्रिशूल गांधीनगर सिटी और जिले में बांटे गए। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिशूल रखने को लेकर युवाओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।’

देसाई ने कहा – ‘त्रिशूल कोई बड़ा शस्त्र नहीं। यह प्रतिबंधित हथियारों से छोटा है, जो काफी मददगार साबित हो सकता है। गुजरात में गौ-हत्या के कई मामले सामने आए हैं और पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम रही। ऐसे में यह समय है जब हिंदू युवा लड़ने के लिए आगे आए।’

इसके अलावा देसाई ने यह दावा भी किया कि इस दीक्षांत समारोह के जरिए वह युवाओं को लव जिहाद के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही राज्य में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने की बात भी कही है। गांधीनगर बजरंग दल अध्यक्ष शक्तिसिन्ह जाला ने कहा कि त्रिशूल एक आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा – “हम हिंदू युवाओं की एक मजबूत इकाई बनाना चाहते हैं जो हिंदुत्व का पालन करें और गांधीनगर में हमारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम उस मिशन का हिस्सा है।”

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *