Menu Close

झारखंड में धर्मांतरण रोकने को बिल लाएगी सरकार : रघुवर दास, मुख्यमंत्री

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धर्मांतरण रोकेन के लिए विधानसभा में विधेयक लाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा है कि, विधि विशेषज्ञों से राय लेकर इस दिशा में आवश्यक पहल करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को गुमला में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सम्मेलन में बोल रहे थे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से धर्मांतरण पर विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

धर्मांतरण समाज के लिए खतरा

सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में होने वाले धर्मांतरण को सरना समाज के अस्तित्व के लिए खतरा करार दिया। धर्मांतरण करने वाले आदिवासियों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि, इससे सरना आदिवासियों की हक मारी जा रही है। भाजपा नेताओं ने झारखंड में विभिन्न राजनीतिक व गैरराजनीतिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा सरकार के विरुध्द साजिश रचने और लोगों की भावनाओं को भडका कर राज्य में वातावरण खराब करने का आरोप भी लगाया।

सीएनटी-एसपीटी संशोधन जनहित में

वक्ताओं ने रघुवर सरकार के कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा, सरकार लगातार आदिवासियों के हित में काम कर रही है। पहली बार भाजपा सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासियों के हित में है। वक्ताओं ने संशोधन का पुरजोर समर्थन किया।

स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *