कानपुर : चैंपियंस ट्रोफी फाइनल के दिन फेसबुक पर कथित तौर पर देशविरोधी कमेंट, संकेत, फोटो डालने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में उन्नाव जिले के चार युवकों के विरुध्द रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सदर कोतवाली में मंगलवार को रिपोर्ट सेक्शन-५०५ (दो वर्गों के विरुद्ध शत्रुता फैलाना) में दर्ज की गई। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उन्नाव में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला ने आरोप लगाया है कि, चैंपियंस ट्रोफी फाइनल के दिन अनस पठान, अदनान अहमद, आदिल अहमद और अफ्फान रशीद ने फेसबुक पर रात ८.४१ बजे राष्ट्रविरोधी फोटो, राष्ट्रविरोधी संकेत और राष्ट्रविरोधी शब्द लिखे। इन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के कमेंट भी लिखे। इससे समाज में दुश्मनी और घृणा की भावनाएं उत्पन्न हुईं। तहरीर के बाद मंगलवार को उन्नाव सदर कोतवाली में चारों के विरुध्द एफआआर लिखी गई।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स