कश्मीर में आतंकवादी तथा जिहादीयों ने प्रथम हिन्दुआें के मन्दिरोंकी मूर्ती तथा बाद में मन्दिर तोडे है, यही घटना अब जम्मू में हो रही है, यह वहां के सरकार की असफलता ही है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
जम्मू – यहां के त्रिकुटनगर के एक मंदिर में भगवान हनुमानजी की मूर्ती का विडंबन करने के विरोध में आक्रोशित हिन्दुआें ने २२ जून को आन्दोलन किया आैर सुबह रास्ता रोको आन्दोलन किया । सूत्रों के अनुसार सुबह मंदिर में आए कुछ भक्तोंको हनुमानजी की मूर्ती के तुकडे किए हुए दिखे, साथ ही सुरक्षा हेतु मूर्ती के सामने लगार्इ हुर्इ काच भी फोड दी गर्इ थी । यह वार्ता फैलते ही जम्मू के बजरंग दल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, प्रतिवर्ष अमरनाथ यात्रा से पूर्व जम्मू विभाग में कुछ धर्मांध दहशत का वातावरण निर्माण करते है । पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है ।
स्त्रोत : यू फॉर वॉर्इस