Menu Close

यदि पू. भिडेगुरुजी के वस्त्र के एक धागे को भी धक्का लगा, तो संत समाज सड़क पर उतरेगा – आचार्य जितेंद्रजी महाराज

मुंबई : पुणे पुलिस ने दाऊद, हाफीज सईद तथा हसिना पारकर पर कोई अपराध प्रविष्ट नहीं किया, किंतु राष्ट्रप्रेमी, धर्मनिष्ठ एवं संपूर्ण समाज को छत्रपति शिवाजी महाराज के मार्ग पर चलना सीखानेवाले पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी पर अपराध प्रविष्ट किया है, यह अत्यंत निषेधपूर्ण है !

कुछ छद्मी संगठन के षडयंत्र पर बलि चढ़ कर पुलिस ने यह कृत्य किया है। आचार्य जितेंद्रजी महाराज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘यदि पू. भिडेगुरुजी के वस्त्र के एक धागे को भी धक्का लगा, तो देश का पूरा संत समाज सड़क पर उतर आएगा !’

इस संदर्भ में आचार्य जितेंद्रजी महाराज ने कहा कि, ‘पू. भिडेगुरुजी संस्कृतिरक्षा एवं युवकों को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। पुलिस यह बात ध्यान में क्यों नहीं लेती कि वे भक्ति एवं शक्ति का संगम करने हेतु पुणे गए थे ? मैं देश के सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं नागरिकों को आवाहन करता हूं कि वे गुरुजी को समर्थन दें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *