झांसी : गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस में शनिवार को एक युवक महिला की अश्लील वीडियो बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक की यात्रियों ने जमकर पिटाई करते हुए झांसी स्टेशन पर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक रेलवे के कैरिज ऐंड वैगन विभाग में कार्यरत है।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुशीनगर एक्सप्रेस में कोच कंडक्टर गोविंददास के अलावा स्पेशल टिकट चेकिंग स्टॉफ ड्यूटी पर थे। इस दौरान चेकिंग करते हुए टीम जब ट्रेन के एसी कोच नंबर ए-१ में पहुंची तो वहां शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर जब टिकट चेक कर रहे राजेश यादव, अर्जुन राजपूत और मुकेश श्रीवास्तव ने शौचालय की ओर जाकर देखा, जहां कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे थे। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान कोच में सफर करने वाली महिला यात्री ने बताया कि, वह शौचालय में थी इसी दौरान शौचालय की जाली से एक युवक मोबाइल लिए नजर आया, जो उसकी अश्लील वीडियो बना रहा था। इससे पहले आरोपी युवक कुछ समझ पाता, महिला ने शोर मचाया और लोगों ने उसे पकड लिया। पकडे गए युवक ने अपना नाम सलीम बताया, जो कल्याण का रहने वाला है। आरोपी युवक रेलवे के कैरिज ऐंड वैगन विभाग में कार्यरत है।
स्त्रोत : खबर इंडीया