हिन्दुओं के मतों के आधारपर चुने गए केंद्र में स्थित शासन के नियंत्रणवाले एअर इंडिया के संग्रहालय में हिन्दुओं के देवताओं के अश्लील चित्र बनानेचवाले एमएफ हुसैन के चित्र कैसे रखे जाते हैं ? कांग्रेस के समय में हुसेन का समर्थन किया गया। तो क्या वर्तमान शासन भी उसी का अनुकरण करेगा ?
हिन्दुओं को इसका वैधानिक पद्धति से विरोध करना चाहिए !
मुंबई : मरीन ड्राईव स्थित एअर इंडिया के इमारत का सौंदर्य बढाने हेतु एअर इंडिया आपने ९ सहस्र चौरस फीट आकार के संग्रहालय में विश्वभर के कलाकारों के चित्रों को प्रदर्शित करेगा, जिस में एमएफ हुसैन एवं सल्वाडोर दालीद्वारा चितारे गए कुछ चित्र भी अंतर्निहित हैं !
इस संग्रहालय में एअर इंडियाद्वारा विगत ६ दशकों से एकत्रित किए गए कलाकृतियों का संकलन करना सुनिश्चित किया गया है। प्रस्तावित संग्रहालय का उद्घाटन गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर करने का सुनिश्चित किया गया था; किंतु धनराशि के अभाव के कारण यह उद्घाटन नहीं हो सकता। इस संग्रहालयपर ५ कोटि रुपए का व्यय किया गया है।
इस संग्रहालय में बी. प्रभा, वी.एस्. गायतोंडे, ए. आलमेलकर, रत्नदीप आडीवरेकर एवं अंजौली इला मेननद्वारा निकाले गए चित्र भी अंतर्निहित हैं। कुछ कलाकारों को उनके काम के बदले में विमानयात्रा के निःशुल्क टिकट उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस संग्रहालय में १०वें शतक में निहित मूर्तियां, धातुकाम आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही धार्मिक मान्यता एवं आस्था से संबंधित विविध विषयों का भी अंतर्भाव होगा।
राष्ट्रप्रेमी निम्न संपर्क क्रमांक पर अपना विरोध प्रविष्ट कर रहे है :
फोन : +(91)-22-22796231, 22796666
टोल फ्रि : 18001801407
पता : 1st Floor, Air India Building, Nariman Point, Mumbai – 400021
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात