Menu Close

कृष्ण मठ में इफ्तार के बाद अब हिन्दू संगठन गोमूत्र से करेंगे मठ का ‘शुद्धीकरण’

अद्यावत

मेंगलुरु : कर्नाटक में उडुपी के प्राचीन कृष्ण मठ परिसर में सद्भावना के तौर पर इफ्तार की दावत का आयोजन करने पर श्रीराम सेना ने राज्यभर में विरोध शुरू कर दिया है। इसी के तहत श्रीराम सेना की जिला इकाई और हिंदू जनजागृति समिति ने अब रविवार को उडुपी के क्लॉक टावर पर प्रार्थनाएं करने और भजन गाने का कार्यक्रम बनाया है। इन संगठनों की ओर से २४ जून को इफ्तार की दावत करने और इस दौरान नमाज पढ़े जाने पर कृष्ण मंदिर परिसर स्थित हॉल का गोमूत्र से ‘शुद्धीकरण’ करने की भी योजना है।

मंदिर परिसर में मुसलमानों के लिए ‘सौहार्द्र कूट’ का आयोजन पर्याय पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेष तीर्थ स्वामीजी की तरफ से किया गया था। इसका श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने निषेध कीया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स


३० जून २०१७

उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित इफ्तार भोजन का श्री. प्रमोद मुतालिक द्वारा निषेध !

श्री. मुतालिक को छोडकर क्या एक भी हिन्दुत्वनिष्ठ नेता अथवा कोई संगठन ने इस घटना के विरोध में बात की है ?

श्री. प्रमोद मुतालिक

उडुपी (कर्नाटक) : श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने २६ जून को उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित इफ्तार के भोजन के विषय में पेजावर स्वामी से भेंट कर तीव्र निषेध व्यक्त किया । साथ ही श्री. मुतालिक ने स्वामीजी को भविष्य में इस मठ में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन न करने का आह्वान भी किया; किंतु पेजावर स्वामीजी द्वारा मठ की ओर से आयोजित इफ्तार के भोजन का समर्थन किया, साथ ही बताया कि, हमने सदैव ही मुसलमानों का सम्मान किया है तथा मठ द्वारा आयोजित अनेक उपक्रमों में मुसलमानों ने सहयोग दिया है ।

श्री. मुतालिक ने इस विषयपर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, पेजावर स्वामीजी द्वारा गोहत्या करनेवाले व्यक्तियों से की हुई निकटता तो हिन्दू समाज का अनादर ही है । उन्होंने यह प्रश्‍न भी उपस्थित किया कि, क्या मठ के अंदर इफ्तार के भोजन का आयोजन कर कभी धर्मांधों के साथ सौहार्दपूर्ण सुसंवाद हो सकता है ? तथा क्या किसी मस्जिद परिसर में हिन्दुआें के किसी त्यौहार का आयोजन किया जाता है ?

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


२६ जून २०१७

उडुपी : श्री कृष्ण मंदिर में मुसलमानों के लिए इफ्तार आैर नमाज का आयोजन

क्या सर्वधर्मसमभाव का ठेका केवल हिन्दुआें ने लिया है ? जो धर्मनिरपेक्षता हिन्दू दिखा रहे है क्या वह अन्य धर्मिय कभी दिखाते हैं ?

हिन्दुओं के धार्मिक स्थल पर ऐसे कार्यक्रम करनेवालों को यह भी देखना चाहिए कि जिहादी आतंववाद के विरुध्द कार्यक्रम आयोजित कर मुसलमानों को आमंत्रित किए जाने पर क्या वे आते हैं ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

उडुपी : कर्नाटक के प्राचीन उडुपी श्री कृष्ण मंदिर ने बीते शनिवार मंदिर के अन्नब्रह्मा भोजन कक्ष में मुसलमानों के लिए इफ्तार का आयोजन किया । लगभग १५० मुसलमानों ने मंदिर में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। इस इफ्तार दावत को ‘सौहार्द उपहार कूट’ के नाम से पर्याय पेजावर मठ द्वारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर पर्याय पेजावर मठ के महंत विश्वेष तीर्थ स्वामी ने खुद अपने हाथों से मुसलमान रोजेदारों को नाश्ता कराया। इफ्तार की इस दावत में केले, सेब और तरबूज के साथ ही काजू के साथ काली मिर्च से बनी विशेष कशाया भी परोसी गई।

कुछ लोगों के अनुसार, मठ में जहां केवल पुरोहित ही जा सकते है वहां मुसलमानों ने नमाज पठन किया।

महंत ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के लोगों से भी खास अपील की कि हम सब एक ही के संतान हैं, हम सबको मिलकर रहना चाहिए।

उडुपी में अंजुमन मस्जिद के इमाम भी इस मौके पर मंदिर में मौजूद रहे। इमाम मौलाना इनायतुल्लाह ने यहां मंदिर के दूसरे माले पर मुसलमान रोजेदारों को नमाज अता करवाई और रोजा खुलवाया।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *