Menu Close

यावल (जिला जलगांव, महाराष्ट्र) में लगाए गए टिपू सुल्तान के फलकपर धर्मांधों ने लिखा ‘भारत में रहना है, तो ख्वाजा कहना है’ !

हिन्दुबहुसंख्यक महाराष्ट्र में इस प्रकार के फलक को लगाए जाने की घटना हिन्दू राष्ट्र की स्थापना को अनिवार्य बनाती है !

हिन्दुओं की भावनाओं को भड़कानेवाला टिपू सुलतान का उदात्तिकरण करनेवाला फलक

जलगांव : यहां के यावल शहर के टिपू सुल्तान चौक पर रमजान ईद के उपलक्ष्य में क्रूरकर्मी टिपू सुल्तान का उदात्तिकरण करनेवाला फलक लगाया गया था। उस फलकपर ‘भारत में रहना है, तो ख्वाजा कहना है’ ऐसा लिखकर हिन्दुओं की भावनाओं को भडकाने का प्रयास किया गया था।

इस फलक के माध्यम से कानून-व्यवस्था संकट में पड सकती है, इसे ध्यान में लेकर पूर्व नगराध्यक्ष श्री. अतुल पाटिल ने पुलिस निरीक्षक श्री. बळीराम हिरे को इस संदर्भ में जानकारी देकर इस फलक को तुरंत हटाने पर बाध्य किया। (हिन्दुओं की भावनाओं को ध्यान में लेकर फलक को तुरंत हटाने के लिए प्रयास करनेवाले धर्माभिमानी पूर्व नगराध्यक्ष श्री. अतुल पाटिल का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *