नागपुर विद्यापीठ का हिन्दूद्रोही व्यवहार !
नागपुर : यहां के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग के परिसर में कुछ वर्ष पूर्व श्री दुर्गामंदिर का निर्माण कार्य किया गया था; परंतु हाल-ही में विद्यापीठ प्रशासनद्वारा यह मंदिर अवैधानिक बता कर तोडा गया !
यह कार्रवाई चल रही थी, तो विद्यापीठ के कुछ छात्रों ने उसका विरोध किया। इस समय सुरक्षारक्षक एवं छात्रों में विवाद हुआ। राष्ट्रीय विद्यार्थी कांग्रेस संघटन ने मंदिर तोडने का विरोध किया है। उन्होंने कुलगुरु के कक्ष के बाहर प्रदर्शन किए तथा पुनः मंदिर का निर्माणकार्य करने की मांग की है। (कांग्रेस शासन की कालावधि में अनेक स्थान पर मंदिर तोडे गए। इतना ही नहीं, अपितु रामसेतू भी तोडा गया। उस समय कांग्रेसवाले चुप रहे। इससे ऐसा दिखाई देता है कि कांग्रेसियों को अब यह समझने लगा है कि हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, तो सत्ता से वंचित होना पडता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
विद्यार्थी कांग्रेस संघटन के नगराध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि, प्रशासन के कुछ अधिकारी धार्मिक स्थल हटा कर धार्मिक दंगे भडकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षारक्षकोंद्वारा छात्रों के साथ किए गए अपमानजनक व्यवहार के लिए प्रशासनद्वारा कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने ही शैक्षिक परिसर में स्थित अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेश दिया है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात