Menu Close

नई देहली : पाक से आए हिन्दू परिवारों की बिजली के बिना दुर्दशा

प्रेस-विज्ञप्ति

नई देहली : मजनूं का टिल्ला क्षेत्र के एक शिविर में विगत ६ वर्षों से रह रहे १२० परिवारों के लगभग ६०० लोग बिजली की व्यवस्था न होने के कारण यहां नरकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। पाकिस्तान से आए इन हिन्दू परिवारों के बच्चे व बुजुर्ग बिना बिजली के बिलख रहे हैं, परंतु उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इन परिवारों को बिजली आपूर्ति के लिए एक ही जेनरेटर उपलब्ध करवाया हुआ है। जोकि सायं ७ बजे से रात्रि ३ बजे तक ही चलाया जाता है अधिक लोड के कारण जेनरेटर प्रायः ५-६ बार ट्रिप हो जाता है।

राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनों का समूह) के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री. जय भगवान गोयल ने इन परिवारों के लिए अस्थाई बिजली के कनेक्शन तत्काल जारी करने की मांग की है। ये लोग मीटर लगने के बाद बिल भरने को भी तैयार हैं।

श्री. गोयल ने मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भेजकर मामले में अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि, यदि देहली भर की झुग्गीयों में बिजली उपलब्ध हो सकती है तो इस शिविर में क्यों नहीं ? उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि शीघ्र ही इस शिविर में बिजली के अस्थाई कनेक्शन नहीं दिए गए तो वह सभी परिवारों को साथ लेकर मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने को विवश होंगें।

श्री. गोयल ने कहा कि, भारत सरकार पाक से आए इन हिन्दू परिवारों को अनेक सुविधाएं जैसे आधार कार्ड आदि उपलब्ध कराना मान चुकी है अतः इन पीड़ित परिवारों को भगवान के सहारे नहीं छोडा जा सकता। इन्हें बिजली और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाएं हर हाल में देहली सरकार को उपलब्ध करानी चाहिए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *