गोवा क्रांतिदिवस ‘हातकातरो खांब’ (inquisition pillar) !
फोंडा : गोवा सरकार एवं पुरातत्व विभागद्वारा ‘हातकातरो खांब’ के विकास की उपेक्षा करने की पार्श्वभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों के सदस्यों ने गोवा क्रांतिदिवस ‘हातकातरो खांब’ (inquisition pillar) के चारों ओर मानवी शृंखला बना कर इस ऐतिहासिक खंबे का विकास करने की मांग की थी।
इस अवसर पर वहां उपस्थित हिन्दुओं ने आगे दी गई उत्स्फूर्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की . . .
१. ‘हातकातरो खांब’ का उचित रूप से विकास किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र का भ्रमण करनेवाले १० में से केवल दो लोगोंको ही इस खांब की जानकारी है ! – श्री. सौरभ, दुकानमालिक (‘हातकातरो खांब’ के पास उनकी दुकान है), श्री. लालेश पर्वतकर एवं श्री. चंद्रकांत पाटिल (बेलगांव)
२. यह खांब मैं गत ७० वर्षों से देख रहा हूं। रास्ता चौड़ाईकरण के लिए ईसाई लोग वह निकालना चाहते हैं ! – श्री. शामीन मडकईकर
३. ‘हातकातरो खांब’ का रूपांतर एक भव्य स्मारक में होना चाहिए ! – श्री. साईनाथ नाईक
४. राजनितिज्ञों के कारण ‘हातकातरो खांब’ का विकास रुका पडा है ! – श्री. जगन्नाथ
५. ‘हातकातरो खांब’ की जानकारी संबंधी फलक खंबे के स्थान पर लगाना चाहिए ! – डॉ. राजाराम नाईक
६. ‘हातकातरो खांब’ के विकास हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों ने आंदोलन किया, यह एक अच्छी बात है ! – श्री. अवघेश विश्वकर्मा
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात