२००९ में एक बलूच डॉक्टर लापता हो गया था और उसका आज तक पता नहीं चला । अब उनकी बेटियां पाकिस्तान में कराची प्रेसक्लब में भूख हडताल पर बैठ गई हैं और पिता की सुरक्षित रिहाई की मांग कर रही हैं । ये हडताल वे बीते सोमवार से ही कर रही हैं ।
पाकिस्तानी सुरक्षाबल के जवानों ने २८ जून २००९ को बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र से बलूच नेशनल मूवमेंट के सदस्य और डॉक्टर दीन मोहम्मद बलूच को अगवा कर गायब कर दिया था । उसके बाद से ही उनका कोई हाल समाचार घरवालों को नहीं मिल पा रहा है । परिवार के सदस्य पिछले ८ सालों से उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए लडाई रहे हैं ।
डॉक्टर दीन की दोनों बेटियां सम्मी और मेहलाब बलूच पाकिस्तान के तमाम न्यायालयों का दरवाजा खटखटा चुकी हैं परंतु अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है । वे अबतक दर्जनों धरने प्रदर्शन और प्रेस कांफ्रेंस कर चुकी हैं । यहां तक कि, सम्मी बलूच ने बलूचिस्तान के क्वेटा से लेकर इस्लामाबाद तक ३००० किमी लंबा पैदल मार्च भी निकाला था । इसके बावजूद उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है ।
स्त्रोत : न्युज १८