Menu Close

पोप के सहायक काडर्निल जॉर्ज पेल पर बाल यौन अपराध के आरोप तय

सिडनी : वेटिकन के विश्व प्रमुख काडर्निल जॉर्ज पेल पर ऑस्ट्रेलिया में कई बाल यौन अपराधों के आज आरोप तय किए गए । देश के सबसे वरिष्ठ कैथोलिक धर्मगुरू पेल से गत वर्ष अक्तूबर में आस्ट्रेलियाई पुलिस ने रोममें पूछताछ की थी । हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया था ।

उपायुक्त शेन पैट्टन ने संवाददाताओं से कहा, विक्टोरिया पुलिस ने यौन हमलों के अपराधों को लेकर काडर्निल जॉर्ज पेल पर कई आरोप तय किए हैं जो ऐतिहासिक है । इन आरोपों से संबंधित कई शिकायतें थीं ।  पेट्टन ने कहा कि ७६ वर्षीय काडर्निल को १८ जुलाई को सुनवाई के लिए मेलबोर्न की मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश होना होगा ।

पेल को १९७१ में ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले १९६६ में रोम में पादरी बनाया गया था और वह देश के शीर्ष कैथोलिक अधिकारी बने । पोप फ्रांसिस द्वारा चर्च के वित्तीय मामलों को और अधिक पारदर्शी तरीके से संभालने के लिए चुने जाने के बाद वह २०१४ में वेटिकन रवाना हुए ।

स्त्रोत : झी न्युज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *