मधुबनी जिला के बाबूबरही स्थित खोजपुर गांव में शिवलिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार की देर रात जब पुलिस की टीम शिवलिंग को ले जाने पहुंची तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर बबाल हुआ । इस घटना में जहां पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं एक ग्रामीण का मौत हो गई है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी गाडी सहित पांच वाहन को आग के हवाले कर दिया । ५ अप्रैल को बेला और खोजपुर पंचायत के बीच एक शिवलिंग मिला था, जिसे खोजपुर के ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर मंदिर में स्थापित कर दिया । वहीं शिवलिंग पर अधिकार जताते हुए बेला गांव के लोग कई बार अनशन और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं ।
लॉ एन्ड ऑडर की बिगडती हुई स्थिती को देखते हुए प्रशासन ने शिवलिंग को जब्त करने का निर्णय लिया और इसी के तहत जब प्रशासन पूरे दलबल के साथ खोजपुर पहुंची । इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वो पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिए । इसके बाद प्रशासन को वापस लौटना पडा, परंतु देर रात पुलिस ने शिवलिंग को कब्जे में लेकर थाने ले गई ।
स्त्रोत : न्युज १८