बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी शमीम कुरैशी को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
उसके विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि, उसने एक किशोरी से बलात्कार किया है। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि, तीन महीने पहले शमीम ने उनकी बेटी का अपहरण कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था।
पिता का यह भी आरोप है कि, आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी किशोरी को ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी ने घटना के बारे में रविवार को माता-पिता को बताया, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया।
स्त्रोत : खबर एनडीटीव्ही