Menu Close

इमरान खान ने माना, ‘पाकिस्तान में हिंदुओं को जबरन कबूल करवाया जाता है इस्लाम’

कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

इस्लामाबाद – पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताए जाने के कारण देश को छोड़कर चले गए हैं वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि अत्याचारों के कारण देश से गए हिंदू समुदाय के लोग पीटीआई के सत्ता में वापस आने पर लौट आएंगे। खान ने रविवार रात को संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रारंभ किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद इस तरह का संबोधन उनकी दैनिक क्रिया का हिस्सा है।

खान ने कहा कि मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दु:ख महसूस करता हूं जिन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया। यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके।

खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिए जाएंगे जो कि देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरूप होंगे। खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा कि हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। पार्टी ने कांस्टीटयूशन एवेन्यू पर अल्पसंख्यक दिवस भी मनाया। इसमें ईसाई, हिंदू और सिख समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं के साथ दीवाली भी मनाई।

स्त्रोत : हिंदुस्थान लाइव्ह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *