कार्तिक कृष्णपक्ष द्वादशी
रक्का – इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने एक किशोर को सार्वजनिक रूप से सूली पर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। किशोर पर आतंकी संगठन के सीरिया स्थित हेडक्वार्टर की तस्वीरें खींचने का आरोप था।
हत्या की ये तस्वीरें एक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई हैं। इस तस्वीर में रक्का के एक चौराहे पर १७ वर्षीय किशोर को सूली पर टांगे दिखाया गया है।
मृत किशोर के गले में हाथ से लिखा एक पोस्टर भी लटकाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि किशोर ने अपने धर्म का पालन नहीं किया, इसलिए इसे तीन दिन के लिए सूली पर टांगा गया है। पोस्टर में लिखे संदेश के अनुसार, किशोर को इस्लामिक स्टेट मिलिट्री बेस की तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया। वो 500 लीरा (तुर्की की करंसी) में एक तस्वीर बेच रहा था।
टि्वटर पर पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद इसे कई आईएसआईएस विरोधी अभियान चलाने वालों और संगठन के समर्थकों ने शेयर किया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर