उत्तराखंड : कोटद्वार में पांचवें मील के पास आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एक निर्माणाधीन मंदिर तोड़े जाने से गुस्साए हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को एनएच ५३४ पर रस्ता रोका । हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन डिवीजन के डीएफओ मंयक शेखर झा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रस्ता रोक दिया।
रस्ता रोकने से एनएच पर एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया जिससे आने जाने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएच पर रस्ता रोके जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम को भी हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई।
उधर शुक्रवार को लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ मंयक शेखर झा के साथ उनके सरकारी आवास के भीतर घुसकर मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।
गुरुवार देर शाम को लैंसडाउन डिवीजन के डीएफओ मंयक शेखर झा के सरकारी आवास में घुसकर उनके साथ जमकर मारपीट कर दी थी जिसके बाद डीएफओ की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है ।
स्त्रोत : न्यूज १८