हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !
सांगली : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २८ जून को सांगली, मिरज एवं कुपवाड महापालिका के उपायुक्त श्री. सुनील पवार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन में नास्तिकतावादी संघटनोंद्वारा प्रदूषण के नाम पर कृत्रिम तालाब, साथ ही अन्य अशास्त्रीय फैलाई जानेवाली बातों को महत्त्व न देकर महापालिका गणेशभक्तों को गणेशमूर्तियों का कृष्णा नदी में ही विसर्जन करने की अनुमति दें ! अधिकाधिक लोग खडिया मिट्टी से बनी गणेशमूर्तियों की प्रतिष्ठापना करें; इसके लिए विज्ञप्ति निकालने के साथ ही अन्य मांगें भी की गई हैं।
यही ज्ञापन महापालिका गुटनेता श्री. किशोर जामदार को भी प्रस्तुत गया। इन दोनों ने भी समिति के कार्यकर्ताओं को गणेशोत्सव के संदर्भ में आयोजित की जानेवाली बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति को विषय प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करने का आश्वासन दिया।
कुछ नास्तिकतावादी संघटन पूरे वर्ष तक धोवन जल, उद्योगों के कारण होनेवाला प्रदूषण, साथ ही अन्य बातों के कारण होनेवाले प्रदूषण की अनदेखी कर केवल श्री गणेशमूर्तियों के विसर्जन के समय ही प्रदूषण का ढिंढोरा पिटते रहते हैं ! यह अयोग्य है तथा धर्मशास्त्र के अनुसार ही श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन किया जाना चाहिए। महापालिका की ओर से रखे जानेवाले तात्कालिन तालाबों के स्थानपर महापालिका श्रद्धालुओं को नदी में ही मूर्तियों का विसर्जन करने का आवाहन करें ! हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे ने महापालिका उपायुक्त से यह मांग की।
इस समय उपायुक्त ने इसपर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती शर्वरी रेपाळ, कु. प्रतिभा तावरे, श्रीमती मधुरा तोफखाने, साथ ही दैनिक सनातन प्रभात के संवाददाता श्री. अजय केळकर एवं पार्षद श्री. प्रशांत पाटिल आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात