अभिनेता परेश रावल ने देश में भीड द्वारा की जा रही हत्याओं को हिन्दू धर्म से जोड़ने पर कडी आपत्ति जताई है और कहा है कि आतंक को किसी धर्म से नही जोड़ने वाले भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को हिन्दू धर्म के साथ कैसे जोड रहे हैं। परेश रावल ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ट्वीट का सहारा लिया है। उन्होंने लिखा है कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है किंतु हत्या करने वाली भीड का धर्म होता है। इसके बाद परेश रावल ने शेक्सपीयर की प्रसिद्ध पंक्ति को कोट किया है कि नाम में क्या रखा है।
बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से गोमांस और गौरक्षा के पर मुसलमानों की हत्या के मामले सामने आए हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कथित गौरक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि गौभक्ति के नाम पर लोगों की हत्या देश को बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने गुजरात के साबरमती में एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा था कि कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
स्त्रोत : जनसत्ता