Menu Close

नाबालिग छात्रा का अपहरण कर भाग रहे मोबीन खान को लोगों ने धुना

हल्द्वानी : पुलिस के अनुसार कालाढूंगी थाना क्षेत्र निवासी एक ९ वीं की छात्रा सुबह घर से भाई की बाइक पर विद्यालय के लिए निकली। रास्ते में उसके भाई की बाइक खराब हो गई। इसके चलते छात्रा पैदल ही विद्यालय जाने लगी। कुछ दूरी पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौना ओखलकांडा में तैनात कालाढूंगी वार्ड नंबर दो निवासी मोबीन खान ने छात्रा को विद्यालय छोडने के बहाने अपनी कार में जबरन बैठा लिया और कार को हल्द्वानी की आेर तेजी से ले जाने लगा।

उधर लोगों ने छात्रा को चिल्लाते हुए सुना तो कमलुवागांजा में कुछ लोगों को तुरंत फोन कर दिया। बजरंग दल से जुडे नीरज बिष्ट, युगल शाह, गौरव बिष्ट, भाष्कर किरौला महेन्द्र निगलाटिया समेत कई ग्रामीण कमलुवागांजा चौराहे के पास इकठ्ठे हो गए और कार का इंताजार करने लगे। जैसे ही कार आती दिखाई दी, लोगों ने सडक पर ट्रैक्टर खडा कर दिया। मजबूरी में मोबीन को अपनी कार रोकनी पडी।

ग्रामीणों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह छात्रा को किताबें दिलाने ले जा रहा था, जबकि छात्रा ने बताया कि, वह जबरन उसे लाया है। इसके बाद ग्रामीणों का पारा चढ गया। उन्होंने मोबीन की जमकर धुनाई लगा दी और उसकी कार में तोडफोड कर दी। बाद में मोबीन को पुलिस के हवाले कर दिया। मुखानी थाना इंचार्ज कमाल हसन ने बताया कि, आरोपी के विरोध में पॉक्सो, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *