Menu Close

बसीरहाट हिंसा में कार्तिक घोष नामक हिन्दू की जिहादी भीडद्वारा चाकू से हत्या

  • पश्चिम बंगाल की इस हिंसा पर देश की सहिष्णुता ब्रिगेड क्या छुट्टी पर चली गयी है ?

  • #NotInMyName नाम से चिल्लानेवाली सेक्युलर गैंग अब इस हत्या पर चुप क्यों ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

फेसबुक की विवादित पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में भड़की हिंसा के तीसरे दिन गुरुवार को ६५ वर्षीय एक हिन्दु की जिहादीयोंकी भीड ने चाकू मार हत्या कर दी गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा की गई हिंसा की तहकीकात के लिये तीन सांसदों का दल भेजने का निर्णय लिया है

बसीरहाट के भयबला में रहने वाले कार्तिक घोष जब बुधवार को मार्किट से शॉपिंग करके मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तो उन पर चाकू से हमला किया गया था। इसके बाद आज उनकी मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में तीन दिनों से भड़की हिंसा में यह पहली मौत है। बसीरहाट बांग्लादेश बॉर्डर से १२ किलोमीटर दूर स्थित है। अभी तक हिंसा में २३ लोग घायल हो चुके हैं।

बंगाल हिंसा में सीमा पार के तत्वों की संलिप्तता के जांच के आदेश

बसीरहाट सांप्रदायिक हिंसा और बम विस्फोटों की घटना की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार एवं केन्द्रीय एजेंसियों को सीमा पार के अपराधी तत्वों की संलिप्तता की जांच करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार ऐसी रिपोर्ट हैं कि सीमा पार से कुछ समूहों ने घुसकर बादुरिया में एक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव का बेज़ा फायदा उठाकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया है। सीमा सुरक्षा बल की चार कंपनियों को प्रशासन की मदद के लिये तैनात किया गया है और पुलिस को सीमावतीर् इलाकों में चौकसी बनाये रखने की हिदायत दी गयी है।


५ जुलार्इ २०१७

बदुरिया (पश्चिम बंगाल) : कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर २००० जिहादीयों की भीड ने हिन्दुओंपर किया आक्रमण

  • ३५ से ज्यादा हिन्दू घायल

  • हिन्दुआें की दुकाने लूटी

  • भीड ने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए किया आक्रमण

कोलकाता/नई देहली : पश्चिम बंगाल के २४ परगना जिले के बदुरिया गांव में फेसबूक पोस्ट पर आपत्तिजनक चित्र पोस्ट करने को लेकर जिहादीयों ने हिन्दुआेंपर आक्रमण कर दिया । इस आक्रमण में ३५ से ज्यादा हिन्दू घायल हुए है, उनमें से ६ की प्रकृती गंभीर बतार्इ जा रही है । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस कारण हिन्दुआेंकी रथयात्रा को भी रोकना पडा । हिंसक धर्मांधों ने बदुरिया पुलिस स्टेशन को भी आग लगाकर जलाने का प्रयास किया । जिहादी भीड ने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए आक्रमण किया ।

जानकारी के अनुसार, आक्रोशित मुसलमान लोग रूद्रपूर तथा उसके सामने वाले क्षेत्र के रास्तेपर कथित आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करने उतरे थे । इस पोस्ट में कहा गया था कि, वास्तव में काबा यह प्राचीन शिव मंदिर है । यह पोस्ट किया हुआ चित्र गुगल पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाता है आैर कर्इ लोगों ने एेसे दावे किए है। इसमें नया कुछ भी नहीं है । किंतु जिहादीयों को हिंसा का कारण ही चाहिए था इसलिए उन्होंने इसे आगे करते हुए दंगे को आरंभ किया ।

इस संदर्भ में पोस्ट करनेवाले सौरभ सरकार नाम के १२ वी कक्षा के छात्र को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था । किंतु धर्मांधों ने हिन्दुआेंपर तथा घरों पर आक्रमण करने के बाद भी शांत होने का ठान लिया था ।

उत्तरी २४ परगना के बसीरहाट और बदरीआ में जिहादी भीड़ ने २ दिनों से यह दंगा शुरु किया है परन्तु पश्चिम बंगाल की ममाता बनर्जी सरकार, जो गोरखाओं पर गोलियां चलवाती है, उसने जिहादी भीड़ पर कोई कार्यवाही तक नहीं की । पुरे क्षेत्र में हिन्दुओ के बीच ऐसा भय का वातावरण है, कर्इ लोग अलग अलग क्षेत्रो में भाग गए है ।

आराेपी छात्र को धर्मांधों के हाथ सौंपने की मांग करते हुए बडी संख्या में धर्मांध बदुरिया पुलिस थानेपर जमा हुए । किंतु पुलिस ने आरोपी युवक को सौंपने से मना करने पर भीड हिंसक हो गर्इ । जिहादीयों ने न केवल हिन्दुओ के घर और दुकाने लूटी अपितु पुलिस की भी ४ गाड़ियां जलाई । कुछ क्षेत्र में टायर को जलाकर उन्हें रास्ते पर फेंक दिया । इतने पर भी ममाता बनर्जी ने जिहादी भीड़ पर कार्यवाही का आदेश नहीं दिया आक्रमण करनेवाले तृणमूल काँग्रेस के समर्थक है, एेसी जानकारी मिली है ।

 

हिंदू परिवारों पर किए गए हमले : कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि २००० से ज्यादा मुसलमानों ने हिंदू परिवारों पर हमला किया। उन्होंने कई जगहों पर बमबाजी की। हिंदू परिवार की कई बेटियों एवं बहनों से दुष्कर्म की भी सूचनाएं मिली हैं। भाजपा के पांच कार्यालयों में भी आग लगा दी गई।

राज्य के भाजपा के नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, बीजेपी के ही एक और नेता लॉकेट चटर्जी ने प्रधानमंत्री से ट्विटर पर गुजारिश की है कि ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

स्त्रोत : Hindu Existence

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *