Menu Close

Video : अब बंगाल में फेसबुक पर ‘हिंदू विरोधी’ विडियो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में नॉर्थ २४ परगना जिले में एक फेसबुक पोस्ट के कारण से उत्पन्न हुआ सांप्रदायिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। तनाव की आंच बशीरहाट के आसपास के इलाकों में फैल गई है, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबल बेहद सतर्क हो गए हैं। निषेधाज्ञा लागू होने के कारण से बुधवार को पुलिस को हिंसा काबू करने में थोडी कामयाबी तो मिली, परंतु बम चलने, आगजनी, हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी रहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि, हालात काबू में हैं। इस बीच, एक विडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग ‘आर्यों को देश से बाहर निकालने’ के लिए प्रदर्शन-नारेबाजी करते नजर आते हैं।

टाइम्स नाउ के पास एक विडियो है। रिपोर्ट के अनुसार, यह विडियो ४ जुलाई को अपलोड किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह विरोध-प्रदर्शन बशीरहाट के आसपास के इलाके में निकाला गया। इस विडियो को राज्य भाजपा के नेताओं ने भी जारी करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर ऐंटी हिंदू प्रॉपेगैंडा को शह देने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या है विडियो में ?

रिपोर्ट के अनुसार, इस विडियो को मोहम्मद अरिजुल अली नाम के शख्स ने फेसबुक पर अपलोड किया है। विडियो में लोगों को हिंदू विरोधी नारे लगाते सुना जा सकता है। ये लोग पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए आरोपी शख्स को सजा दिलवाने की मांग करते दिखते हैं। वे भारत से ‘आर्यों को बाहर करने’ के नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं। इन लोगों के हाथों में इस्लामिक झंडे भी हैं।

टाइम्स नाउ ने उस शख्स से बातचीत की, जिसने यह विडियो पोस्ट किया। बातचीत में अली विडियो पोस्ट करने की बात कबूल करते हैं। हालांकि, बातचीत से अंदाजा लगता है कि उन्हें इस बात का कोई गिला नहीं है।

भाजपा के आरोप

वहीं, राज्य में जारी हिंसा को लेकर भाजपा ने सत्ताधारी तृणमूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया गया है कि, २००० से ज्यादा मुस्लिमों ने बशीरहाट और बादुडिया में हिंदू परिवारों पर हमला किया। भाजपा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजे एक ज्ञापन में कहा है कि कुछ जगहों से महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें भी सामने आई हैं। भाजपा की ओर से गृह मंत्री से मांग की गई है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द दखल दें।

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया, ‘हम सब जानते हैं कि बंगाल की धरती जिहादियों के लिए शरणस्थली बन गई है। ‘भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा राज्य में ‘कानून व्यवस्था की बिगडती’ स्थिति के आकलन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजने की मांग की है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि, पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में अल्पसंख्यक वोटों के मद्देनजर ‘तुष्टीकरण की राजनीति ‘ कर रही है। बता दें कि स्थिति पर काबू के लिए केंद्र सरकार ने स्थानीय प्रशासन की मदद की खातिर बीएसएफ के ४०० सैनिक भेजे हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *