काँग्रेस के राज में धर्मविरोधी कृत्यों का विरोध में वैध मार्ग से कृती की अथवा विचार व्यक्त किए, फिर भी हिन्दुत्वनिष्ठों को कष्ट दिया जाता है; किंतु राज्य में हिन्दु नेताआें की हत्या हुर्इ, तो किसीपर भी कार्यवाही नहीं होती – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
बेंगलुरु : उडुपी स्थित श्रीकृष्ण मठ में पेजावर श्री विश्वेशतीर्थ स्वामी इन्होंने आयोजित किए हुए इफ्तार के समारोह पर आपत्ति जताने के बाद यहां के हाय ग्राऊंड पुलिस ठाना के पुलिसवालों ने श्रीराम सेना ने प्रमुख प्रमोद मुतालिक इनके विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिसने श्री. मुतलिक इनके विरोध में धर्म, वंश, जन्म, स्थान, निवास, भाषा आदी के आधार पर विविध गुटों में शत्रुत्व का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए अपराध प्रविष्ट किया है । श्री. मुतालिकजी ने श्री विश्वेशतीर्थ स्वामीजी का इस इफ्तार समारोह का निषेध किया था । यदि फिर से एेसी घटना हुर्इ, तो खून की नदीयां बहेगी, एेसा वक्तव्य श्री. मुतालिक इन्होंने दिया, एेसा पुलिस का कहना है ।
श्री. मुतालिकजी ने कहा था, उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में मुसलमानाें के लिए इफ्तार आयोजित करना, यह हिन्दू धर्मियोंकाअपमान है । एेसी घटनाआें से हिंदु समाज में गलत संदेश जाएगा । हम किसी भी मंदिर अथवा मठ में इफ्तार समारोह होने नही देंगे । उसके लिए यदि हमारा खून भी बहेगा तो चलेगा । (इसे भडकाऊ भाषण कैसे कहां जा सकता है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)